रात भर तेरी याद में जगकर, कैसी होती है फिर सहर देखें
Wednesday, December 30, 2009 साहित्य
हम इधर देखें कि उधर देखें,
लोग देखें कि हम जिधर देखें,
तुझको बस,देख के,ऐ पर्दानशीं
सोचते हैं कि अब किधर देखें ?
तेरी नज़रों की शोख़ियों के लिए
दिल यह करता है,ता उमर देखें !
नज़रे-मय उसकी आज पीकर हम
कैसे होता है, क्या असर देखें !
रात भर तेरी याद में जगकर
कैसी होती है फिर सहर देखें !
ये ज़रूरी है मौत से पहले
ज़िन्दगी का सही, सफ़र देखें !
कल तलक तो मरा नहीं था 'अतुल'
आज अखब़ार की ख़बर देखें !
-अतुल मिश्र
1 comment:
Jahe naseeb ! Happy New Year
Post a Comment