Wednesday, December 30, 2009




नए साल की तैयारियां !
आटा गीला पड़ा हुआ है, चिढ़ा रहीं तरकारियां !!

होटलों में जश्न !
कैसे, किसके साथ, कब तलक, हैं बेकार पूछने प्रश्न !!

जापान !
खुद को कुछ भी माने लेकिन, बेवकूफ औरों को मान !!

युकियो हातोयामा !
परमाणु-संधि करने का, हमसे भी करवाएं ड्रामा !!

सीटीबीटी !
अच्छे-भले शब्द की ऐसे, रेढ़ बहुत इंग्लिश ने पीटी !!

हस्ताक्षर !
करने वाले की शैली पर, हंसता हुआ लगे हर अक्षर !!

सवालों के घेरे में !
वो जवाब तेरे अन्दर हैं, जो सवाल हैं मेरे में !!

बन्दर पकड़े !
नेताओं की नक़ल बनाकर, क्या वे नगर-निगम से अकड़े ??

स्वतन्त्रता-संग्राम !
ऐसा लगता है कि जैसे, सुना हुआ सा हो यह नाम !!

स्वतन्त्रता-सेनानी !
नेताओं ने इन लोगों की, कीमत अब चुनाव में जानी !!

हस्तियां !
कुछ दिन बाद चली जाती हैं, ऊपर लेकर मस्तियां !!
-अतुल मिश्र


No comments: