Monday, February 8, 2010


मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया !
भूखे वोटर को, भोजन का, वादा कोई दिया गया ??

"सुरक्षा-ख़तरों से निपटा जाए !"
हर ख़तरे का नियम बना दें, बिना सूचना के ना आए !!

अंधाधुंध वाहनों की पैदावार !
कुछ दिन बाद सड़क पर पैदल, चलना भी होगा दुश्वार !!

महंगाई से लड़ने की तैयारी !
पूछें लोग अगर कैसी है, भाषण में दिखला दें सारी ??

"लक्ष्यों की पूर्ति करें !"
अफ़सर अपनी जेब भरें ??

समझौता-वार्ता !
उसमें से आधा हमको दो, जो भी रक़म डकारता !!

आत्मदाह !
रोज-रोज सांसें लेने का, ख़त्म हुआ पूरा उत्साह !!
धांधली !
जांच कराने जिसको भेजा, उसने कितनी रक़म बांध ली ??

गुणगान !
नेता के अवगुण भी सारे, बतला ईश्वर के वरदान !!

सांसद-निधि !
काग़ज़ में निर्माण-ख़र्च हों, समझा दें ऐसी कोई विधि !!

बाल ठाकरे !
मक्खी भी उस पर ना बैठे, रखो बचाकर नाक, रे !!
-अतुल मिश्र

No comments: