हत्यारे का नाम बताने, पहुंचा कोर्ट मृतक का भूत
Wednesday, January 27, 2010 विविध
ताले बोले,"बात तालियों, ने ना बिलकुल सुनी हमारी !!"
हड़ताल का असर !
रोगी अस्पताल में, म्रत्यु-पूर्व कर रहे गुज़र-बसर !!
अर्थी पर रखा मुर्दा बेचा !
रिश्तेदारों ने अंगों के, संग उसका हर गुर्दा बेचा !!
पुनर्निर्माण !
जैसे किसी मरे प्राणी में, वापस डाले जाएं प्राण !!
कॉलेज में फ़ोर्स !
गयी देखने, वाकई कैसे, पूरा होता इनका कोर्स ??
कार्यक्रम !
कार्य सही होने का, जिसमें रहता है भ्रम !!
रूपरेखा !
केवल कुछ रेखाएं देखीं, उनका रूप तलक ना देखा !!
तालमेल !
ताल ठोंककर, बेचें नकली, जब थाने के सम्मुख तेल !!
तनाव !
जब ऊपर से 'ऊपर वाली', इनकम हेतु पड़े दबाव !!
छापे !
जिन्हें पता था, निकल लिए वो, जिन्हें नहीं मालूम वे नापे !!
सबूत !
हत्यारे का नाम बताने, पहुंचा कोर्ट मृतक का भूत !!
-अतुल मिश्र
No comments:
Post a Comment