Thursday, November 5, 2009

जबर-खबर 

               अतुल मिश्र 

सत्ता का बंटवारा !
इतना प्रतिशत हम लोगों का, इतना प्रतिशत हुआ तुम्हारा !!

मकान अधिग्रहण मुक्त करो !
वोटर को तुम हर चुनाव से पहले यूँ प्रयुक्त करो !!

मधु कोड़ा !
झारखंड को खाकर तुमने, जनता को कितना सा छोड़ा ??

धूप में तेजी !
सूरज को चिट्ठी लिख भेजी ??

बस-ट्रक भिड़ंत !
चिंता करने वालों का भी, चिंता सहित हो गया अंत !!

मृतकों की सूची !
' वोटर-कार्ड बनेंगे इनके,' क्या यह नेताओं से पूछी ??

जान दी !
जान सस्ती है सभी की, यह नई पहचान दी !!

समस्या-हल शिविर !
पहले हल बतला दें हमको, तभी समस्या बतलाएं फिर !!

गरीबी !
भाषण सुनकर भूख लगी तो, रोटी ज्यादा लगी करीबी !!

हाथापाई !
इसीलिए ऊपर वाले ने , दो-दो हाथ दिए हैं, भाई !!

खम्भे पर टिका खम्भा !
बिजली वालों के आने पर, खंभों को हो रहा अचम्भा !!

No comments: