Wednesday, September 30, 2009

एक शिक्षित बेरोजगार का पत्र !

पत्र लिखूं क्या, समझ न पाता, बाबूजी , दिल्ली आकर अब पछताता, बाबूजी,

पढ़-लिखकर भी कहीं नौकरी नहीं मिली- इस बारे में क्या बतलाता, बाबूजी ?

अब गद्दी के नीचे अपनी डिग्री रख, रिक्शा में दिन-रात चलाता, बाबूजी !

एक पुलिस वाला कल मुझको पीट गया - मैं उस पर कैसे चिल्लाता, बाबूजी !

माँ पूछे, तो उसको झूठ बता देना - " तेरा बेटा खूब कमाता ", बाबूजी !

अभी सिर्फ़ दस-बीस रुपये बच पाते हैं - वरना पैसे घर भिजवाता, बाबूजी !

सोचा करता, कहीं नौकरी पड़ी मिले - इसीलिए संसद तक जाता, बाबूजी !

2 comments:

Ajay Saklani said...

नमस्कार अतुल जी, अरुणा जी की फेसबुक प्रोफाइल के द्वारा आप तक पहुंचा.... आपको पढ़ कर बहुत अच्छा लगा| यह पत्र जिस तरह बेरोजगारी का हाल बयान करता है...किस इस बेरोजगारी को हमारी सर्कार इतनी आसानी से समझ पाती...

शुभकामनाएं...

कुछ दिल से....

अतुल मिश्र said...
This comment has been removed by the author.