Saturday, February 13, 2010

पुणे में आतंकी हमला !






पुणे में आतंकी हमला

Posted Star News Agency Saturday, February 13, 2010 
पुणे में आतंकी हमला !
शासन अभी तलक नहीं संभला ??

ठाकरे का हमला अब चव्हाण पर !
पहरेदार बने बैठे हैं, किंग खान के प्राण पर !!

विस्फोट के बाद !
लाशें, दौरे, नेता, जांचें, टी.वी. पर मृतकों की याद !!

देश भर में हाई अलर्ट !
चलो, तलाशी ले लें, देखें, पहले पैन्ट, बाद में शर्ट !!

दिल में है प्यार !
इतनी जगह किसी के दिल में, हो कैसे सकती है, यार ??

प्रेम-दीवाने !
जिसको बिना खाए पछ्ताएं, ऐसा लड्डू पहुंचें खाने !!

प्रेम-कहानियां !
पहले कभी हुआ करता था, देती हैं हैरानियां !!

शाहरुख खान !
शिवसेना ने और बना दी, जिसकी फिल्मों की पहचान !!

शिवसेना !
चलती हुई हवा से पंगे, अब जब मन आये, ले लेना !!

वैलेंटाइन डे !
'प्रेम-दिवस' होता तो शायद, रहता ज़्यादा फाइन डे !!

सरकारी योजना !
क्या है ? कैसे ? कहां बनी है ? इसे हवा में खोजना !!
-अतुल मिश्र

No comments: