Thursday, January 14, 2010




शीतलहर जारी !
सोच रहे हैं, कम्बल बांटें, फोटो ग़र छप जाए हमारी !!

पहला महाकुम्भ सदी का !
गंगा फिर से मैली होगी, ध्यान रखें उस महा नदी का !!

शब्दों की ताक़त !
परमाणु बम की भी इसके, आगे कोई नहीं हिमाक़त ??

बांग्लादेश !
कुछ विचार तो करने ही हैं, प्रत्यर्पण-संधि पर पेश !!

गुनाहगार !
बेगुनाह साबित करने का, मिले नहीं जिसको आधार !!

स्पीड ब्रेकर !
पर्वत जैसे बना दिए हैं, वाहन गिरें सवारी लेकर !!

धरना जारी !
जो मांगें हम भूल गए हैं, स्वीकारें वे सभी हमारी !!

मकर संक्रांति !
महंगाई ने छीन रखी है, हर त्यौहारी शान्ति !!

हेराफेरी !
इतनी रक़म भेज दे ऊपर, बाकी है फिर तेरी-मेरी !!

लोहड़ी !
महंगाई ने हालचाल, पूछे तो थोड़ा रो पड़ी !!

मुखबिर !
बिना किसी मूसल से डर के, रखे ओखली में अपना सिर !!
-अतुल मिश्र


No comments: