केवल ज़िन्दा वोटर गिन लो, मुर्दों के पीछे मत पड़ना
Friday, January 08, 2010 विविध
केवल ज़िन्दा वोटर गिन लो, मुर्दों के पीछे मत पड़ना !!
अस्थिर दौर से गुज़र रहा है ईरान !
अमरीका से कहो, इसे भी, बनवा दे अफगानिस्तान !!
कल्याण ने नई पार्टी बनाई !
नई पार्टी बनवाने में, लागत किन-किनसे लगवाई ??
सर्दी, शीतलहर-क्रम जारी !
सुविधाशुल्की हाथ गरम हों, तो चिंता मिट जाए हमारी !!
छुट्टियां बिताकर वापस लौटे ओबामा !
पीछे खुफिया हुआ 'डिरामा' !!
घर में घुसकर लूटा था !
पुलिस और क़ानून व्यवस्था, का भ्रम ऐसे टूटा था !!
आर्थिक चमत्कार !
दस में से दस पार कर लिए, फिर भी दस दिखलाए, यार !!
मारपीट !
उसके बाद मिली मुश्किल से, लड़ने को चुनाव में सीट !!
बवाल !
निश्चित छोड़ जाएगा हमको, चिंतन हेतु नए सवाल !!
अभियान !
आगामी चुनाव से पहले, किनको देना है सम्मान ??
ज़िम्मेदारी !
मातहतों पर छोड़ रखी है, हमने अपनी भी यह सारी !!
-अतुल मिश्र
No comments:
Post a Comment